Monday, December 23, 2024
HomeHindiस्वतंत्र देव सिंह के विरुद्ध त्यागी भूमिहार समाज की महासभा मेरठ में...

स्वतंत्र देव सिंह के विरुद्ध त्यागी भूमिहार समाज की महासभा मेरठ में 6 अगस्त को, लाखों की संख्या में पहुंचेंगे समाजजन !!

उत्तर प्रदेश: हाल ही में शुक्रताल (उत्तर प्रदेश) में आयोजित एक कार्यक्रम में जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, उसी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने त्यागी समाज की बहन-बेटियों के संबंध में एक विवादित बयान दिया था और उसी के बाद त्यागी समाज द्वारा स्वतंत्र देव सिंह का लगातार विरोध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपकर और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है और उनसे माफी मांगने तथा अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। अब त्यागी भूमिहार समाज स्वतंत्र देव सिंह के खिलाफ 6 अगस्त 2023 को मेरठ के त्यागी हॉस्टल (छात्रावास) में एक महासभा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी गंगाचरण त्यागी द्वारा की जाएगी।

इस सभा में मुख्य रूप से श्रीकांत त्यागी दिखाई देंगे, गौरतलब है त्यागी समाज सदैव ही श्रीकांत त्यागी के साथ खड़ा रहा है और उनके उपस्थित होने से त्यागी समाज की शक्ति और ज्यादा दिखाई पड़ती है और श्रीकांत त्यागी भी पूरी ताकत के साथ जनपद हापुड़, मेर, मुजफ्फरनगर और बागपत के गांव- गांव का दौरा करके मेरठ में आयोजित होने वाली महासभा को सफल बनाने में लगे हैं, अनुमान है कि इस सभा में लाखों की संख्या में त्यागी भूमिहार समाज उपस्थित होगा । सूत्रों के हवाले से खबर है कि त्यागी भूमिहार समाज इस महासभा में बीजेपी को एक आखरी मौका देगा स्वतंत्र देव सिंह को बर्खास्त करने का, अगर फिर भी कोई कार्यवाही स्वतंत्र देव सिंह के खिलाफ नहीं होती है तो त्यागी भूमिहार समाज एक महापंचायत करेगा।

साथ ही साथ त्यागी भूमिहार समाज ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है, कि अगर उनके लोगों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न किया जाता है तो प्रशासन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे और पूरा समाज मिलकर प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेगा ।

अब देखने वाली बात है कि क्या त्यागी भूमिहार समाज एक बार फिर बीजेपी को बड़ी चोट देगा?? जो उसने खतौली उपचुनाव में अपनी ताकत दिखाते हुए बीजेपी को हरा कर दी थी ।। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर त्यागी भूमिहार समाज की नाराजगी का पात्र नहीं बनना चाहती है और हो सकता है कि स्वतंत्र देव सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular